36. मगध का प्राचीनतम राजवंश कौन था?
(A) नंदवंश
(B) मौर्यवंश
(C) हर्यक वंश
(D) शिशुनागवंश
37. पाटलिपुत्र को किस राजा ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाई?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदायिन
(D) महापदमनदं
38. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की थी? [BM 2020]
(A) गंगा
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) इन सभी के संगम पर
39. रथमूसल नामक आक्रमक यंत्र का प्रयोग किस जनपद में सबसे पहले किया गया?
(A) काशी
(B) वैशाली
(C) मगध
(D) कोशल
40. ताम्रलिप्ति बंदरगाह अवस्थित था।
(A) गुजरात में
(B) केरल में
(C) बंगाल में
(D) महाराष्ट्र में
41. राजगृह की नगरवधू का नाम था।
(A) माधवी
(B) अंबपाली
(C) तिष्यरक्षिता
(D) शालवती
42. किसने लिखा “वास्तविक सुकर्म वह है जिससे प्रजा सुखी तथा प्रसन्न हो”?
(A) मेगास्थनीज
(B) चंद्रगुप्त
(C) बिंदुसार
(D) कौटिल्य
43. चंद्रगुप्त मौर्य के काल में कलिंग की राजधानी थी।
(A) तक्षशीला
(B) उज्जयनी
(C) तोषाली
(D) पाटलीपुत्र
44. आर्यभट्ट कहाँ का वासी था?
(A) मालवा
(B) कश्मीर
(C) तक्षशीला
(D) पटना
45. द्वितीय नगरीकरण के नगरों को क्या कहा जाता है?
(A) तामयुगीन नगर
(B) कास्ययुगीन नगर
(C) लोहयुगीन नगर
(D) इनमें से कोई नहीं
46. भारत का प्राचीनतम ज्ञात अभिलेख कौन-सा है?
(A) सारनाथ का अभिलेख
(B) गिरनार का अभिलेख
(C) वोग्जाकोई का अभिलेख
(D) मथुरा का अभिलेख
47. मेगास्थनीज किस यूनानी शासक के राजदूत के रूप में पाटलिपुत्र आया था?
(A) सिकन्दर
(B) फिलिप
(C) सेल्यूकस
(D) डिमेट्रियस
48. ‘कलिंग युद्ध’ का वर्णन किस अभिलेख में किया गया है? [BSEB 2009A]
(A) दसवें शिलालेख
(B) ग्यारहवें शिलालेख
(C) बारहवें शिलालेख
(D) तेरहवें शिलालेख
49. चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के काल में भारत आया?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) कनिष्क
50. मेगास्थनीज किस भारतीय शासक के दरबार में आया था?
(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) स्कन्दगुप्त
51. किस अभिलेख में सतीप्रथा का उल्लेख मिलता है?
(A) प्रयाग अभिलेख
(B) एरण अभिलेख
(C) मेहरौली अभिलेख
(D) मथुरा अभिलेख
52. बाणभट्ट की रचना कादम्बरी में किस शासन काल का वर्णन है?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्षवर्धन
53. गुप्त संवत् कब और किसके द्वारा शुरू किया गया?
(A) घटोत्कच, 300 ई०
(B) श्रीगुप्त, 309-10 ई०
(C) समुद्रगुप्त, 324 ई०
(D) चन्द्रगुप्त प्रथम, 319-20 ई०
54. पंचतंत्र की रचना किसने की?
(A) आर्यभट्ट
(B) वराहमीहीर
(C) कालिदास
(D) विष्णु शर्मा
55. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कंधगुप्त
(D) कुमारगुप्त
56. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल कहलाता है? [BSEB 2010,2017A]
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) मुगलकाल
(D) अंग्रेजों का काल
57. अर्थशास्त्र में कितने प्रकार के विवाहों का उल्लेख है?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) दस
58. अर्थशास्त्र की रचना कब हुई थी? [2011A
(A) छठी शताब्दी ईसा पूर्व में
(B) पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में
(C) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में
(D) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में
59. नालंदा विश्वविद्यालय के छात्र थे।
(A) फाह्यान
(B) वेनसांग
(C) हर्ष
(D) कुमारगुप्त
60. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की थी?[2020A]
(A) बाणभट्ट
(B) कालिदास
(C) हरिषेण
(D) तुलसीदास
61. किस गुप्त शासक को उसके सिक्कों पर वीणा बजाते हुए दिखाया गया है?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) समुद्रगुप्त
(D) स्कंदगुप्त
62. इलाहाबाद प्रशस्ति का लेखक कौन है?
(A) कालिदास
(B) शुद्रक
(C) हरिसेन
(D) रविकीर्ति
63. चाणक्य भारत के किस शिक्षण संस्थान में अध्ययन किया था?
(A) नालंदा विश्वविद्यालय
(B) तक्षशिला विश्वविद्यालय
(C) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
(D) ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय
64. प्राचीन भारत में ओदन्तपुरी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था?
(A) मगध में
(B) गाँधार में
(C) अंग में
(D) पांचाल में
65. शक संवत् की शुरुआत कब से मानी जाती है?
(A) 82 ई०
(B) 78 ई०
(C) 76 ई०
(D) 72 ई०
66. विश्व में पाई जानेवाली पहली धातु थी।
(A) लोहा
(C) टीन
(B) ताँबा
(D) चाँदी
67. भारत की सबसे प्राचीनतम लिपि थी।
(A) अरामइक
(B) ब्राह्मी
(C) प्राकृत
(D) पाली
68. प्रयाग प्रशस्ति का संबंध किस गुप्त शासक से है?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) स्कन्दगुप्त
69: अपने स्वयं के खर्च से सुदर्शन झील की मरम्मत किसने कराई थी?
(B) कनिष्क
(C) रूद्रदमन
(D) स्कन्दगुप्त
70. इंडिका के लेखक कौन हैं? [BM 2020]
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) वाणभट्ट
(D) हरिषेण